राज्य-राजधानी
महिला सब इंस्पेक्टर 20 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार थाना क्षेत्र में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) नीतू बिष्ट को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। इस गंभीर मामले में तुरंत प्रभाव से केस दर्ज कर जांच का जिम्मा विजिलेंस विभाग को सौंपा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट पर आरोप है कि उसने गृह मंत्रालय से संबंधित एक स्थानांतरण और भर्ती प्रकरण में कुल 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता द्वारा 20.50 लाख रुपये की रकम कथित रूप से भुगतान की गई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई है। शेष रकम देने का दबाव बनाया जा रहा था।
शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस विभाग ने कार्रवाई करते हुए पहले से जाल बिछाया और सबूतों के आधार पर आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी 2014 बैच की अधिकारी है और वर्तमान में पश्चिम विहार क्षेत्र में तैनात थी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला सब-इंस्पेक्टर ने एक डॉक्टर और उसके बेटे को थाने के कमरे में ले जाकर मारपीट और धमकी दी थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी दबाव में रिश्वत की रकम देने को मजबूर किया गया। साथ ही एक पुरुष सहकर्मी की भूमिका पर भी संदेह जताया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।
विजिलेंस विभाग इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस भ्रष्टाचार में और कौन-कौन अधिकारी या कर्मचारी शामिल हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्रशासन भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल कर रहा है और दोषी पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।