वाराणसी
महिला संबंधित अपराधों पर तुरंत करें कार्रवाई : प्रमोद कुमार
जेल से छूटे अपराधियों की करें निगरानी, गुंडा गैंगस्टर एक्ट के तहत करें कार्रवाई : प्रमोद कुमार
वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार ने थाना बड़ागांव और थाना जंसा के समस्त विवेचकों के साथ अर्दली रूम का आयोजन कर लंबित विवेचनाओं और शिकायतों की समीक्षा की। बैठक में सभी विवेचकों को समयबद्ध और निष्पक्ष विवेचना करने के सख्त निर्देश दिए गए।
लंबित विवेचनाओं पर विशेष जोर
अर्दली रूम के दौरान लंबित विवेचनाओं के कारणों की समीक्षा करते हुए डीसीपी ने अकारण लंबित रहने वाली विवेचनाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि विवेचक अभियान चलाकर तय समय सीमा में सभी विवेचनाओं का निस्तारण सुनिश्चित करें।
महिला अपराध और जनशिकायतों पर तत्काल कार्रवाई
डीसीपी ने महिला अपराध से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को तय समय में निस्तारित करने और फीडबैक लेने के निर्देश दिए।
आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा
बैठक में लूट, चोरी और नकबजनी जैसे अपराधों में लिप्त पेशेवर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी बढ़ाने और गुण्डा-गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के आदेश भी दिए गए।
मिशन शक्ति अभियान का प्रचार-प्रसार
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए मिशन शक्ति टीम को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया।
संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर
थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल गश्त, बाजारों, तिराहों, चौराहों, शराब के ठेकों, ढाबों, होटलों, बैंकों और एटीएम के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के लिए निर्देश दिए गए। इस अवसर पर थाना जंसा और बड़ागांव के प्रभारियों समेत सभी विवेचक उपस्थित रहे।