मऊ
महिला पीजी कॉलेज में कुलपति ने किया सभागार का शिलान्यास
मऊ। पार्वती महिला पीजी कॉलेज में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कॉलेज के सभागार का शिलान्यास किया। यह आयोजन वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा के बीच सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों ने कुलपति का जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राम स्तुति से हुई, इसके बाद गणेश वंदना और स्वागत गीत के बीच कुलपति मंच पर पहुंचे। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक और प्राचार्या ने उन्हें अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
कुलपति ने अपने भाषण में कहा कि संघर्ष के बिना सफलता संभव नहीं होती। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अगर वे कुछ बनना चाहती हैं तो कठिन परिश्रम करना होगा, क्योंकि कोई भी लक्ष्य आसानी से प्राप्त नहीं होता। उन्होंने भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन और गलवान घाटी के वीर सैनिकों के संघर्ष की मिसाल देकर छात्रों को प्रेरित किया।
कुलपति ने कॉलेज की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि यह कॉलेज 30 वर्षों की मेहनत का परिणाम है, और उन्होंने शिक्षकों को उनके कठिन परिश्रम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभुनारायण प्रेमी ने कहा कि कुलपति के आगमन से कॉलेज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन रामअधिन पांडेय और मुद्रिका राय ने किया। समारोह में कई महत्वपूर्ण हस्तियां, जैसे कि सर्वोदय पीजी कॉलेज के प्राचार्य सर्वेश पांडेय, मंत्री प्रतिनिधि शिवप्रकाश उपाध्याय, और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।