Connect with us

राज्य-राजधानी

महिला पर पानी फेंकने वाले मनबढ़ों पर सीएम योगी सख्त, चार हुड़दंगी गिरफ्तार

Published

on

पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड, सिपाही से लेकर एसपी तक सब पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ताज होटल के नज़दीक अंडर पास में जलभराव के बीच बुधवार को लफंगों ने मजाक के नाम पर कपल की बाइक गिरा दी। उनके ऊपर पानी फेंका। ब्लू शर्ट में एक लड़का हाथ जोड़कर खड़ा रहा, इसलिए ताकि उसकी महिला दोस्त को बख्श दिया जाए। लेकिन मनबढ़ों ने मनमानी जारी रखी। पुलिस ने अब तक 4 आरोपी पवन, सुनील, विराज और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी लगभग 45 युवक पुलिस के रडार पर है।

सिपाही से लेकर एसपी तक सब पर गिरी गाज़ –

योगी सरकार ने 3 पुलिस अफसरों को हटा दिया है। SHO, चौकी इंचार्ज व चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। स्थानीय पुलिस उपायुक्त प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत व सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन, प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक व चौकी पर मौजूद उपनिरीक्षक कपिल कुमार, कांस्टेबल धर्मवीर और वीरेंद्र कुमार पर गाज़ गिरी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa