Connect with us

चन्दौली

महिला जन सुनवाई में 20 शिकायतें प्राप्त, एक का निस्तारण

Published

on

चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई कर त्वरित न्याय और सहायता प्रदान करना था।

जन सुनवाई के दौरान कुल 20 प्रकरण वादकारियों की उपस्थिति में प्रस्तुत किए गए, जो मुख्यतः घरेलू हिंसा तथा पति-पत्नी के बीच आपसी मारपीट से संबंधित थे। आयोग ने सभी मामलों की गंभीरता से सुनवाई की और तत्क्षण कार्यवाही करते हुए एक प्रकरण, जो कि लक्ष्मी पत्नी आलोक उपाध्याय से संबंधित था, उनका मौके पर ही सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कर दिया गया। अन्य शेष 19 प्रकरणों के संबंध में आयोग द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान ऐसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया, जिनमें पीड़ित महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार रही हैं और उनके वाद न्यायालय में लंबित हैं। इन मामलों में आयोग द्वारा निर्देशित किया गया कि पीड़ित महिलाओं के बच्चों को “स्पॉन्शरशिप योजना” के अंतर्गत लाभान्वित किया जाए। साथ ही, समाज कल्याण विभाग एवं कौशल विकास विभाग को यह भी निर्देशित किया गया कि इन महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाए तथा उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

कार्यक्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, नामित उप-जिलाधिकारी विराग पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महिला कल्याण विभाग, वन स्टॉप सेंटर, जिला प्रोबेशन कार्यालय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

कार्यक्रम के समापन पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं विभागीय प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को न्याय दिलाने की दिशा में एक मजबूत पहल हैं और आगे भी इस प्रकार की जन सुनवाईयों का आयोजन किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa