वाराणसी
महिला अधिवक्ता ने छेड़खानी मारपीट का मुकदमा थाने में कराया दर्ज

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। प्रथम पक्ष ज्योति सिंह आंखें सिंह के भाई दिव्य सिंह विशुनपुरा थाना लोहता दितिय पक्ष हर्ष माणिक सिंह ओम मणिक सिंह इन दोनों पक्ष से जमीन के बंटवारे का मुकदमा एसडीएम कोट राजा तालाब तहसील में चल रहा था। एसडीएम द्वारा हर्ष मणि सिंह के पक्ष में फैसला किए थे। इस बात को लेकर तहसील परिसर में दोनों पक्षों में मारपीट गाली-गलौज हुआ था। इसके संबंध में दोनों पक्षों द्वारा राजा तालाब थाने में दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज किया गया। महिला अधिवक्ता ज्योति सिंह आंखें सिंह द्वारा द्विपक्षी के गिरफ्तारी के लिए तहसील में धरना प्रदर्शन हो रहा था जो कि शुक्रवार को धरना प्रदर्शन खत्म किया गया और एसडीएम के फैसले को लेकर कमिश्नरी में चैलेंज किया गया और महिला भी अभियुक्त की छेड़खानी विवेचना चल रही है।
Continue Reading