वाराणसी
महिलाओं की सुरक्षा व अपराध से बचाव हेतु दी गई जानकारी

रिपोर्ट: विक्की मध्यानी
टिप्स के साथ,सुरक्षा का दिलाया भरोसा
वाराणसी।महिला सशक्तिकरण अंतर्गत अपराध की रोकथाम और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के कई थाना क्षेत्रों में कैंपस लगाकर महिलाओं को उनके अधिकार की जानकारी साझा करते हुए सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।इसी क्रम में पांडेपुर चौराहे पर लखनऊ महिला हेल्प डेस्क की 1090 कि छह सदस्यी टीम ने कैंपस का आयोजन कर विस्तार पूर्वक महिलाओं को सुरक्षा हेतु जानकारी साझा की और उनके अधिकारियों के बारे मे अवगत कराया।


बैठक में महिलाओं की सुरक्षा दृष्टिगत बताया गया कि घरेलू हिंसा हो या इंटरनेट के माध्यम से साइबर क्राइम से कोई परेशान कर रहा हो या आपको राह चलते कोई छेड़खानी कर रहा हो इत्यादि इन सभी समस्याओं पर आप 1090 नंबर पर संपर्क कर उत्पीड़न कर्ता के खिलाफ कार्यवाही कर सकती हैं।इस अवसर पर जनता की जागरूकता के लिए जगह-जगह पंपलेट चस्पा व वितरण किया गया।और पुरुषों को महिलाओं की सम्मान करने की अपील करते हुए किसी समस्या पर 112 नंबर पर संपर्क कर मदद लेने को बताया गया।आयोजन में 1090 की टीम से भूपेश अवस्थी,अमित शुक्ला,प्रांशु सिंह,विपिन सिंह,बलराज चक्रवर्ती,अखिलेश कुमार के साथ कोतवाली महिला थाना प्रभारी सुमीत्रा देवी,पांडेपुर लालपुर थाना प्रभारी सतीश यादव उप निरीक्षक कमलेश वर्मा एंटी रोमियो टीम से अमित सिंह,तारा तिवारी,शालिनी सिंह,अंकिता राय,संचिता शर्मा,पीयूष पाठक सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
