Connect with us

वाराणसी

महाराज श्री अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर मनाई गई जयन्ती

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। 1008 महाराज श्री अग्रसेन जी की जयन्ती के अवसर पर रविवार की प्रातः श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री काशी अग्रवाल समाज, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान, श्री अग्रसेन वेलफयर सोसायटी, श्री अग्रसेन युवा समाज, काशी, श्री अग्रसेन युवा सम्मेलन, श्री अग्रसेन समाज कबीर नगर, श्री अग्रसेन परिवार, महमूरगंज के अग्रबन्धुओं द्वारा श्री अग्रसेन वाटिका, मैदागिन आयोजित कार्यक्रम में श्री अग्रसेन वाटिका, मैदागिन स्थित महाराज श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर अग्रबंधुओं द्वारा माल्यापर्ण एवं आरती करते हुए उन्हे नमन किया गया। जिसके बाद जनमानस में प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष सन्तोष अग्रवाल ‘‘आढ़त वाले’’ ने कहा कि मात्र जयन्ती मनाने से ही हमारा उत्तरदायित्व पूरा नहीं होता, बल्कि हमें अग्रकुल जनक श्री अग्रसेन महाराज के सिद्धान्तों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और अपने निज स्वार्थ से हटकर हमें समाज के हित में कुछ रचनात्मक कार्य करने चाहिए। हमारे समाज और परिवार में एकता आवश्यक है तभी समाज का विकास सम्भव है। उन्होंने ने कहा कि श्री अग्रसेन महाराज का सुप्रसिद्ध सिद्धान्त ‘एक रूपया-एक ईट’ एक सहायता प्रणाली नहीं वरन् उस व्यक्ति को समाज को जोड़कर समाज में हर व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करता है।

कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर अग्रवाल एवं संयोजन रिषिदेव अग्रवाल, कृष्ण शरण अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल ‘‘गिरिराज’’, श्री काशी अग्रवाल समाज के प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘‘कर्णघंटा’’, पंकज अग्रवाल सपब दिनेश डोरी वाले, सचिन अग्रवाल आढ़त वाले, विवेक अग्रवाल, गरिमा टकसाली, वीणा अग्रवाल, शालू अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, आलोक शाह, हेमन्त अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ‘‘लायंस’’ मोहन अग्रवाल, प्यारे कृष्ण अग्रवाल (सीए) आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa