वाराणसी
महामहिम राज्यपाल ने लाभार्थियों को दिया सरकारी योजनाओं का लाभ
वाराणसी| नगर निगम, वाराणसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा वाराणसी के समस्त उद्यानों के कर्मचारियों के लिये विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।
पद्म विभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल, वाराणसी में सुबह प्रातः 9ः15 बजे महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा शुभारम्भ करते हुये विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया गया, तत्पश्चात राज्यपाल महोदया द्वारा अपने कर कमलों से 30 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया, जिसमें 15 महिलाओं को साड़ी वितरित किया गया। राज्यपाल महोदया द्वारा अपने उद्बोधन में सभी कर्मचारियों एवं नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं समय-समय पर चिकित्सीय जाॅच कराये जाने हेतु अवगत कराया गया। उनके द्वारा कहा गया कि विशेषकर महिलायें अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक नही होती हैं, अतः विशेष रूप में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं नियमित चिकित्सीय जाॅच कराने को कहा गया। साथ ही सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही जन उपयोगी योजनाओं के बारे में बताते हुये उसका उपयोग किये जाने हेतु कहा गया।
विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये सरकारी स्टाल में आज कुल 1080 नागरिकों/ कर्मचारियों द्वारा लाभ प्राप्त किया गया, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन-05, कन्या सुमंगला योजना-30, दिव्यांगजन पेंशन योजना-01, जननी सुरक्षा तथा मातृ वन्दना योजना-75, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत-115, सर्वाइकल एवं चेस्ट कैंसर चेक-अप-25, कोविड वैक्सीनेशन-11, हेल्थ चेक-अप-213, ड्राई राशन, पोषाहार, कुपोषण सम्बन्धी योजना-48, राशन कार्ड-60, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना/ नमामी गंगे योजनान्तर्गत जैविक खेती, जैविक खाद-47, ई-श्रम कार्ड-14, भवन निर्माण श्रमिक कार्ड-15, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना-53, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना-52, प्रधानमंत्री आवास योजना-102, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना-52 तथा विधवा पेंशन-50 की संख्या में लाभान्वित हुये।
नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के द्वारा महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का स्वागत करते हुये कार्यक्रम की रूपरेखा का प्रस्तुतीकरण किया गया, तथा सभी विभागों के द्वारा सहयोग प्रदान किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समापन उद्बोधन वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन के द्वारा किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाधिकारी वाराणसी श्री कौशल राज शर्मा, वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन, नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिषेक गोयल, अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त श्री अमित शुक्ला, मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, जोनल अधिकारी वरूणापार श्री पी0के0 द्विवेदी, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध श्रीमती प्रमिता सिंह, जोनल अधिकारी भेलूपुर श्री राजेश अग्रवाल, लेखाधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी श्री रामसकल यादव, अधिशासी अभियन्ता (वि0यां0) श्री अजय कुमार राम तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।