वाराणसी
महादेव हनुमानजी मंदिर परिसर का अखिल भारतीय मनीषी परिषद ने कराया सौंदर्यीकरण

वाराणसी। महमूरगंज पुलिस चौकी के सामने स्थित महादेव हनुमानजी महाराज मंदिर का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य अखिल भारतीय मनीषी परिषद की महानगर इकाई द्वारा कराया गया। इस कार्य के उपलक्ष में परिषद के महानगर अध्यक्ष नीरज चौबे की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम हनुमानजी महाराज का पूजन, सुंदरकांड का पाठ, आरती और प्रसाद वितरण हुआ। आयोजन में अखिल भारतीय मनीषी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विद्यासागर पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर जेपी मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव दिवाकर द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि प्रकाश मिश्रा, डॉ. उमेश चतुर्वेदी और जिला अध्यक्ष कपिल नारायण पांडेय उपस्थित रहे।
इसके अलावा चंद्रेश नारायण पांडेय, महानगर महासचिव अभिषेक उपाध्याय, रवि प्रकाश पांडेय ‘नेहरू’, शेषधर चौबे, धीरेंद्र पाठक, अमित चौबे, अनिल मिश्रा, सुदीप गुप्ता, आशीष वर्मा, चंदन पटेल समेत बड़ी संख्या में भक्तजन और क्षेत्रीय नागरिक शामिल हुए। महमूरगंज चौकी प्रभारी आदित्य कुमार मिश्रा और उनके विभागीय सहकर्मियों का विशेष सहयोग इस कार्यक्रम में रहा।