वाराणसी
महात्मा गौतम बुद्ध के पवित्र अस्थि कलश का जुलूस धूम धाम से निकाला गया
वाराणसी। सारनाथ, अविश्वसनीय अद्भुत छटा को बिखरते हुए निकला महात्मा गौतम बुद्ध के पवित्र अस्थि कलश का जुलूस। बौद्ध धर्म संप्रदाय के अनुसार पूजा अर्चना के बाद गजानन पर विराज यह पवित्र अस्थि कलश जुलूस मूलगंध कुटी विहार स्थित बौद्ध मंदिर से प्रारंभ होकर सारनाथ चौराहा, महाराज सुहेलदेव राजभर तिराहा, संग्रहालय, धम्मेकस्तूप आदि स्थानों से होते हुए पुन: मूलगंध कुटी विहार स्थित बौद्ध मंदिर में आकर समाप्त हुआ।तीन दुल्हन की तरह सजे हाथियों एवं रथ, बैंड बाजे के साथ चल रहे इस जुलूस में रथ सवार बौद्ध अनुयायियों द्वारा जुलूस में चल रहे लोगों एवं सड़कों के किनारे खड़े लोगों पर पुष्प वर्षा किया जा रहा था।जुलूस के दौरान जिन जिन मार्गो से यह जुलूस निकाल उस मार्ग पर सड़कों के किनारे दोनों हाथ जोड़कर श्रद्धालुगण पवित्र अस्थि कलश का दर्शन पाकर भाव विभोर हो रहे थे।
जुलूस की अगुवाई महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव भिक्षु आर सुमित्रानंदन थेरो और बौद्ध मंदिर प्रभारी भिक्षु चिन्नानंद कर रहे थे। उनके साथ सैकड़ो की संख्या में बौद्ध भिक्षुक चल रहे थे, इस जुलूस में श्रीलंका, भूटान, नेपाल, वियतनाम,लाओस, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, कंबोडिया, अमेरिका, म्यांमार आदि देशों के अलावा भारतवर्ष के विभिन्न कोनों से आए हुए हजारों की संख्या में बौद्ध अनुवाई शामिल थे।