Uncategorized
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

कुलपति एवं कुलसचिव ने किया परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के नोडल केंद्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मे बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी एवं कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पांडे ने दोनों पारियों में संचालित हो रही परीक्षा का परीक्षा केंद्रो पर जाकर निरीक्षण किया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वारा शहर वाराणसी में कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें कुल 29482 अभ्यर्थी पंजीकृत थे । जिसमें से प्रथम पाली में 25580 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 3902 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे ।वहीं द्वितीय पारी में 25574 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 3908 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे! प्रथम पाली का उपस्थित प्रतिशत 86.76 तथा अनुपस्थित प्रतिशत 13.23 रहा। वहीं द्वितीय पाली में उपस्थिति का प्रतिशत 86.74% तथा अनुपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 13.26 रहा। नोडल केंद्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नोडल अधिकारी प्रोफेसर नलिनी श्याम कामिल ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध सभी महाविद्यालय जिनको परीक्षा केंद्र बनाया गया था उन सभी केदो पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।