गाजीपुर
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की पलटी कार, पांच घायल
गाजीपुर (नंदगंज)। बिहार के पटना से माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार बीती रात कुसुम्हींकला मोड़ के पास अनियंत्रित होकर आठ फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसा रात करीब 9 बजे फोरलेन हाईवे पर हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची नंदगंज थाना पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भर्ती कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन टाटा नेक्सन की मजबूत बॉडी की वजह से कोई गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी यात्री शराब के नशे में थे।
हादसे में घायल यात्रियों की पहचान मनोज सिंह (गहमर, 50 वर्ष), सुनील राय (सादिकपुर पटना, 50 वर्ष), पिंटू कुमार (दयालचक मनेर पटना, 28 वर्ष), सोनू कुमार सिंह (दानापुर पटना) और विकास कुमार (दानापुर पटना) के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि वाहन को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सभी घायलों की हालत सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं।