वाराणसी
मस्जिद के पास रिक्शा चालक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। लल्लापुरा खुर्द स्थित पौसरा मस्जिद के पास गुरुवार को 65 वर्षीय रिक्शा चालक दिलीप का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक पिछले 20-25 वर्षों से वाराणसी में रहकर रिक्शा चला रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही सिगरा थाने की माताकुंड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतक के पिता का नाम और स्थायी पता अभी तक नहीं मिल पाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दिलीप कई वर्षों से इसी इलाके में रिक्शा चलाकर अपना जीवनयापन कर रहा था।
प्रशासन ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह घटना प्राकृतिक मृत्यु है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अगर किसी के पास मृतक या घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।