वाराणसी
मनोविज्ञान विभाग के मनोमय एक्टिविटी क्लब द्वारा कजली तीज कजरी गीतों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। कजली तीज के शुभ अवसर पर मनोमय एक्टिविटी क्लब, मनोविज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वारा ‘तीज गीतमाला’ का आयोजन किया गया । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी जी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में छात्र कल्याण अधिष्ठाता, प्रो. के. के. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही । मनोविज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर की छात्राओं कृति, निधि, शगुन, आरती, कामिनी एवं अनिंदिता ने कुल छः कजरी की अलग-अलग धुनों पर आधारित गीतों की प्रस्तुतियाँ दीं। प्रो. सिंह ने सभी प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंशा की । इस कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रो. रश्मि सिंह, अध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग के संयोजकत्व एवं डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय के समन्वयकत्व में किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. मुकेश कुमार पंथ, डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. कंचन शुक्ला, एवं डॉ. दीपमाला सिंह बघेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। मनोविज्ञान विभाग के सभी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को उत्सव बना दिया। तबले पर संगत बनारस के गुणी तबलावादक गुरु दयाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान मनोमय एक्टिविटी क्लब द्वारा पूर्व में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विजेता रहे या स्वयंसेवक रहे प्रतिभागियों को प्रो. के. के. सिंह के हाथों प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
