भदोही
मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत रामपुर में कांग्रेस की चौपाल
भदोही। 45 दिवसीय मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गोपीगंज क्षेत्र के रामपुर कायस्थान में चौपाल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे और अभियान समन्वयक सुरेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मनरेगा को कमजोर कर रही है। मजदूरों को समय पर काम और मजदूरी नहीं मिल पा रही, जिससे गरीबों के अधिकारों का हनन हो रहा है।
जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजू कनौजिया ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसे कमजोर करने की कोशिशों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।कार्यक्रम के अंत में त्रिलोकी नाथ बिंद और दिलीप मिश्रा के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Continue Reading
