मिर्ज़ापुर
मदद करना पड़ा महंगा, बुज़ुर्ग पर हमला कर तीन हजार की लूट

मिर्जापुर। सीटी कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुरम कॉलोनी, कजरहवा पोखरा निवासी 70 वर्षीय रैना रविवार को अपने पौत्र को स्कूल से लेने गए थे। इसी दौरान पुलिस लाइन के पास सड़क पर शराब के नशे में एक युवक गिरा पड़ा मिला। दया दिखाते हुए रैना ने उसे उठाने का प्रयास किया। आरोप है कि तभी वहां मौजूद गब्बर सोनकर ने उन्हें रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसने रैना की गर्दन मरोड़ दी और उनके पास से करीब तीन हजार रुपये छीनकर भाग गया।घटना में बुज़ुर्ग को सिर में गंभीर चोट आई।
परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सिर में अंदरूनी चोट की पुष्टि की। इस घटना से परिवारजन सदमे में हैं।पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Continue Reading