Connect with us

वाराणसी

मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान शनिवार से

Published

on

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार और अन्य दावों के लिए बूथों पर उपलब्ध रहेंगे बीएलओ

वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य 29 अक्टूबर से जारी है। इस अभियान के अंतर्गत 23 नवंबर (शनिवार) और 24 नवंबर (रविवार) को विशेष अभियान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इन तिथियों पर सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

फार्म-6, 6ए, 7 और 8 किए जाएंगे स्वीकार
विशेष अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म-6, एनआरआई मतदाताओं के लिए फार्म-6ए, नाम हटाने के लिए फार्म-7 और किसी प्रकार की प्रविष्टि में सुधार या स्थानांतरण के लिए फार्म-8 स्वीकार किए जाएंगे।

अधिकारियों का होगा निरीक्षण
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि अभियान दिवसों पर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और पर्यवेक्षकीय अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान यदि कोई बीएलओ अनुपस्थित पाया गया, तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा
मतदाता सूची में नाम जोड़ने या सुधार करने के इच्छुक व्यक्ति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर या मोबाइल पर Voter Helpline App (VHA) डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

18 वर्ष की आयु वाले करें आवेदन
उन्होंने बताया कि जिन नागरिकों की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है, वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

शिक्षण संस्थान रहेंगे खुले
इस अभियान के तहत जनपद के सभी शिक्षण संस्थान, कार्यालय और अन्य संस्थान, जहां मतदान केंद्र स्थापित हैं, खुले रहेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page