Connect with us

वाराणसी

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण करायें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी-एस.राजलिंगम

Published

on

जिलाधिकारी ने आगामी लोकसभा निर्वाचन कार्यो के तैयारी की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने निर्वाचन की सबसे प्रमुख एवं पहली प्राथमिकता मतदाता सूची का शुद्धिकरण यानि मतदाता सूची में फार्म 6,7 व 8 के द्वारा नये मतदाता के नामों को जोड़ना, विस्थापित मतदाता, मृत् हुए मतदाता या डुप्लीकेट मतदाता के नाम हटाने आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए कड़े निर्देश दिए कि प्रत्येक  दशा में मानक के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विधानसभावार समीक्षा करते हुए ईआरओ, एईआरओ को निर्देशित किया कि कोई भी फार्म पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। ईआरओ स्वयं 10-10 फार्म सुपर चेकिंग कर लें। 
   जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष और सकुशल ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सौंपी गई जिम्मेदारियों के अनुसार समस्त तैयारियां कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रभारी अधिकारी गण पूरी तरह से होमवर्क कर लें, तद्नुसार अपनी अपनी तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने कंट्रोलरूम,  एफएसटी, एसएसटी टीमों के गठन, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत तैयारियां, व्यय, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी, पेड न्यूज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, नामांकन स्थलों पर की जाने वाली तैयारियां, कार्मिकों का डाटा फीडिंग, कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारी, सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती, वनरेबल बूथों की मैपिंग, पोस्ट बैलेट आदि निर्वाचन सामग्रियों की तैयारियां, वाहनों का प्रबंध, रूट चार्ट, लेखन सामग्री, मतदाता सूची इत्यादि पर चर्चा करते हुए आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। 
  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सचिव विकास प्राधिकरण, एडीएम प्रशासन, एडीएम (वि/रा), एडीएम सिटी, सीआरओ सहित समस्त प्रभारी अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page