वाराणसी
मतदाता सूची अद्यतन अभियान तेज़, नागरिक सुरक्षा वार्डेन की समन्वय बैठक संपन्न
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ तथा जिलाधिकारी/जिल निर्वाचन अधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य को गति देने हेतु रविवार को नागरिक सुरक्षा सभागार, चेतगंज में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी तथा अपर जिलाधिकारी (नगर) वाराणसी ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में उपस्थित नागरिक सुरक्षा वाराणसी के वार्डेन एवं स्वयंसेवकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात बीएलओ का सहयोग करते हुए सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित कराएं। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी रूप में तैयार हो।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा नागरिकों को मतदाता सूची संशोधन में सहयोग के लिए प्रेरित किया जाए। निर्देशानुसार सभी वार्डेन/स्वयंसेवक प्रतिदिन अपने क्षेत्र के कम से कम 10 परिवारों के फार्म एकत्र कर बीएलओ को उपलब्ध कराएँगे।
बैठक में नागरिक सुरक्षा वाराणसी के चीफ़ वार्डेन श्री विनोद गुप्ता, डिवीजनल वार्डेन श्री वी.वी. सुन्दर शास्त्री, श्री कन्हैया लाल यादव, श्री संजय कुमार राय, श्री मंगला प्रसाद गुप्ता, सभी डिप्टी डिवीजनल वार्डेन, स्टाफ ऑफिसर, पोस्ट वार्डेन एवं सेक्टर वार्डेन उपस्थित रहे।
