Connect with us

गाजीपुर

मतदाता फॉर्म भरवाने को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

Published

on

बहरियाबाद (गाजीपुर)। ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय मतदाता पुनरीक्षण अभियान जोरशोर से चल रहा है। गांव-गांव में लोग बीएलओ की सहायता करते हुए मतदाता सूची से विवरण मिलाकर फॉर्म भरने में सहयोग कर रहे हैं। अभियान के तहत 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र नागरिकों के नाम भी मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से जारी है।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लाउडस्पीकर, सोशल मीडिया, स्थानीय अखबार, टीवी और रेडियो के माध्यम से अभियान की तारीखों और महत्व का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बीएलओ द्वारा मतदाताओं को ऑनलाइन माध्यम से नाम जोड़ने, हटाने या सुधार करने के लिए आवेदन भरवाने में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की जा रही है।

आराजी कस्बा स्वाद में मतदाता फॉर्म भराने के कार्य में प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू, आमिर अंसारी, अनीस अंसारी, इसरार अहमद सहित कई स्थानीय लोग सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। सभी का प्रयास है कि क्षेत्र के किसी भी पात्र नागरिक का फॉर्म छूटने न पाए। इसी लक्ष्य के साथ लोग आपसी सहयोग से एक संगठित अभियान चला रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page