वाराणसी
मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़की को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद करपिता को किया सुपुर्द पिता ने कहा धन्यवाद यूपी पुलिस
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। चोलापुर निवासी वादी द्वारा थाना मण्डुवाडीह में लिखित प्रा.पत्र दिया गया कि 28 मई को मेरी 22 वर्षीय पुत्री अपनी नानी को स्कूटी से लेकर लहरतारा बीलिया बस पकड़वाने आयी थी और वापस नहीं पहुँची। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मण्डुवाडीह ने गुमशुदगी दर्ज कर जाँच हेतु उ.नि. मनोज कुमार प्रभारी चौकी लहरतारा को नियुक्त किया गया। उ.नि. मनोज कुमार द्वारा घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से फोटो से पहचान करते हुए 24 घण्टे के अन्दर युवती को हुकुलगंज से सकुशल बरामद किया गया तथा उसके पिता को बुलाकर सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
Continue Reading