गाजीपुर
मकर संक्रांति पर्व पर हजारों नर-नारियों ने गंगा में लगाई डुबकी
नन्दगंज (गाजीपुर)। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर चोचकपुर मौनीबाबा घाट पर लोगों को गंगा में स्नान करके गरीबों को दान-पुण्य किया। गुरूवार को भोर होते ही श्रद्धालुओं का गंगा के मौनीबाबा घाट पर पहुंचना शुरू हो गयेऔर देखते ही देखते घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई। ठंड के बावजूद महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे गंगा में आस्था की डुबकी लगाते नजर आये। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और मौनीबाबा के समाधि का दर्शन एवं पूजा-अर्चन कर दान-पुण्य कर पर्व की परंपराओं का निर्वहन किया।
मौनीबाबा घाट पर धार्मिक माहौल बना रहा। लोग आसपास में भी एक दूसरे को लाई चिऊरा व भेली तिलवा बांटा। गंगा घाट पर ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर गंगा स्नान करते रहे। जिससे दोपहर तक घाट पर चहल-पहल बनी रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल निगरानी कर रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में मकरसंक्रांति रीति रिवाज के साथ हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।मकरसंक्रांति पर्व पर पूरे दिन आकाश में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती रहीं।
