मऊ
मऊ : हनुमानगढ़ी मंदिर में बड़े मंगल पर गूंजे भजन

मऊ नगर के बाल निकेतन रेलवे क्रॉसिंग पर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में बड़े मंगल के पावन अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान महामंत्र के जाप से हुई। मंदिर समिति के प्रमुख डॉ. राम गोपाल गुप्ता ने उपस्थित श्रद्धालुओं को बड़े मंगल के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ मास का मंगलवार विशेष फलदायी होता है। इस दिन किए गए जप, तप, पूजा-पाठ और उपासना से अत्यंत पुण्य की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान राम और हनुमान की पहली भेंट हुई थी, जिससे यह दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बन गया।भजन-कीर्तन के दौरान अजय मिश्रा और बब्बन सिंह ने संगीतमय ढंग से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। समिति के प्रमुख सहयोगी राम लोहिया ने कहा कि ‘राम राम कहियो’ का स्मरण करने से ही हजारों राम नाम के जाप का पुण्य प्राप्त होता है और हनुमान कृपा से जीवन में शांति, सुख और समृद्धि का आगमन होता है। आयोजन के अंत में विशेष आरती और पूजन हुआ।इस भक्ति आयोजन में जय कृष्ण उपाध्याय, विनोद गुप्ता, मोती लाल विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार, विजय कुमार कसेरा, अभिषेक शर्मा, डॉ. रमेश शर्मा, रघुनाथ चौहान, आनंद गुप्ता, संजय सर्राफ, अनिल शर्मा, राजेश होटल, राम प्रसाद, जे. एन. सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, राम नरेश गुप्ता, संजय गुप्ता, मोती लाल, सन्नी, शिवानंद सिंह और तरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।