मऊ
मऊ में त्योहारों को लेकर पुलिस का रूट मार्च
मऊ में आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने प्रभारी निरीक्षक सरायलखंसी व भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में रूट मार्च और पैदल गश्त की।
इस दौरान महिला थाना से बकवल मोड़, ताजोपुर और बढुआगोदाम तक भ्रमण कर सड़क किनारे अतिक्रमण को लेकर संबंधित लोगों को जरूरी निर्देश दिए गए।
इसके अलावा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैंड और प्रमुख प्रतिष्ठानों के पास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रूट मार्च किया गया। आम जनता को दिलाने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग भी की जा रही है।
Continue Reading