मऊ
मऊ में किसान हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार
मधुबन (मऊ)। थाना क्षेत्र के अहिरूपुर गांव में 8 सितम्बर की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई थी, जब 56 वर्षीय किसान अमला यादव पुत्र स्व. किशुन यादव की हत्या कर दी गई। किसान रात का भोजन करने के बाद अपने मक्के के खेत की रखवाली के लिए निकले थे।
परिजनों ने सोचा कि वे खेत में बने अस्थाई मचान पर ही सो गए होंगे, लेकिन अगले दिन सुबह बच्चों ने तालाब के पास उनका शव खून से लथपथ देखा। चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण इकट्ठा हो गए, तब इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी हुई।
मृतक की पत्नी मन्ती देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में जमीन संबंधी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 291/2025 बीएनएस की धारा 103(1)/351(3) के तहत केस दर्ज किया। आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ लालू पुत्र प्रभुनाथ यादव, राजकुमार पुत्र अमेरिका मौर्य, राजेन्द्र पुत्र रामबली हरिजन और कमलेश पुत्र किशोर यादव के रूप में हुई।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। शुक्रवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हत्यारोपी बैरियाडीह पुल के पास भागने की फिराक में खड़े हैं।
इस पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और चारों आरोपियों को दबोच लिया।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों में से तीन पर वर्ष 2020 और एक पर वर्ष 2017 व 2020 में मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर न्यायालय रिमांड हेतु भेज दिया गया।
