Connect with us

वाराणसी

मंदाकिनी कुंड में कई मछलियों की मौत, नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

Published

on

वाराणसी के मैदागिन इलाके में स्थित भारतेन्दु हरिश्चंद्र उद्यान के मंदाकिनी कुंड में मंगलवार को सुबह सैकड़ों मछलियां मृत पाई गईं। लोग सुबह की सैर पर पहुंचे तो कुंड का दृश्य देख हैरान रह गए। तालाब का पानी मछलियों के शवों से पट चुका था। बावजूद इसके नगर निगम की ओर से दो दिन बाद भी कोई सफाई अभियान नहीं चलाया गया है।

स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं कि कुंड से उठती बदबू के कारण सुबह और शाम की सैर करना मुश्किल हो गया है। हर रोज मछलियों को दाना डालने आने वाली अंजली ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। नगर निगम की जिम्मेदारी है कि वह समय-समय पर पानी की जांच कराए और सफाई करे, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं होता।

प्रियंका खन्ना, जो रोज इवनिंग वॉक के लिए आती हैं, उन्होंने कहा कि हम हर बार यहां मछलियों को तैरते हुए देखते थे लेकिन आज सन्नाटा और बदबू ही दिख रही है। कुंड से कुत्ते मरी हुई मछलियां निकालकर खाने लगे हैं जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।

इसी उद्यान में टहलने आने वाले अनुप जैन ने बताया कि रविवार से ही कुछ मछलियां मरी पड़ी थी तब किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन 2 दिन के अंदर अब इनकी संख्या अनगिनत में है। दो दिन गुजरने के बावजूद नगर निगम के कर्मचारी नहीं पहुंचे।

Advertisement

फिलहाल तालाब में गंदगी के कारण मछलियों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक मौत की असली वजह पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कुंड की सफाई कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa