वाराणसी
मंत्री ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में की जनसुनवाई, लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान
भरलाई, छतरीपुर मार्ग पर बिजली समस्या का शीघ्र समाधान कराये-रविंद्र जायसवाल
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने लोगो की समस्याओं का समाधान किया तथा कुछ एक समस्याओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके से ही मोबाइल पर वार्ता कर तत्काल समाधान सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
जनसुनवाई के दौरान शुकुलपुरा निवासी विनीता गुप्ता ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करते वक्त उनके पूर्णांक और प्राप्तांक में टंकण संबंधी त्रुटि हो जाने के कारण उनका नाम नियुक्ति से बाहर कर दिया गया है, उनके प्रार्थना पत्र पर मंत्री ने संस्तुति कर मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कराया। चुप्पेपुर की सुनीता श्रीवास्तव कैंसर रोग से पीड़ित होकर इलाज करा रही है, उनके इलाज पर 6 लाख का खर्च है, जिसके लिए मंत्री ने आर्थिक मदद हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। सारनाथ के पूर्व पार्षद अजय जैन ने जापानी मंदिर के पास जलजमाव की शिकायत की थी। जिस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर जल निकासी की तत्काल व्यवस्था कराई गई। तरना के पार्षद संदीप त्रिपाठी ने भरलाई, छतरीपुर मार्ग पर बिजली के खंभे और तार टूटने की शिकायत की थी, जिस पर मंत्री ने एक्सईएन को निर्देशित किया कि तत्काल समस्या का समाधान कराया जाए।
Continue Reading