अपराध
मंडुवाडीह पुलिस टीम ने 2 वारंटी को किया गिरफ्तार
वाराणसी। मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा न्यायालय एडीजे-VI/एमपी/एमएलए वाराणसी द्वारा क्राइम न०- 86/15 पुलिस आयुक्त वाराणसी के वारंटी / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के धारा 147/148/149/307/332/333/34/353/427/395/397/188 IPC व 3/4 लो०स०नि० चालानी थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित गैर-जमानती वारंट के अनुपालन में वारंटी अभियुक्तों के घर दबिश देकर 1 गोलू कुमार पाण्डेय पुत्र विजय कुमार पाण्डेय निवासी डी 65/110 जिउतपुरा लहरतारा थाना मंडुवाडीह 2. ज्वाला भारती पुत्र दलसिंगार प्रसाद निवासी ए 101/05 लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी को आज गिरफ्तार कर थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज कुमार थाना मण्डुवाडीह कमिश्ररंट वाराणसी, का0 मिथलेश शाह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी थे।
