वाराणसी
मंडुवाडीह के लक्ष्मी नगर कॉलोनी में खुला तबेला, मल-मूत्र और गंदगी से संक्रामक रोग फैलने की आशंका

महिला ने की पुलिस से शिकायत, अब तक कोई कार्रवाई नहीं, कॉलोनीवासी परेशान
वाराणसी। जनपद के मंडुवाडीह क्षेत्र के लक्ष्मी नगर कालोनी निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी से परेशान होकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अपने शिकायत में बताया कि, उसके पड़ोस में रहने वाले पशु पालक आशीष श्रीवास्तव ने तबेला खोलकर पास-पड़ोस के लोगों का रहना दुश्वार कर रखा है। उसने शौकिया गौ पालन न करके व्यवसायिक तौर पर दर्जनों दुधारू गाय पाल रखा है जिनसे निकला मलमूत्र घरों के आसपास ही नहीं बल्कि पड़ोस के घरों में भी घुसने लगा है। मलमूत्र से घर तक काफी बदबू आ रही है जिसकी वजह से घर का दरवाजा हमेशा बंद करके रखना पड़ता है।
इससे परेशान महिला ने मंडुवाडीह पुलिस से इस बात की शिकायत लिखित और मौखिक रूप के अलावा आन लाइन दर्ज करवाई है। लेकिन मंडुवाडीह पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी होने के बाद भी महिला समेत कॉलोनीवासियों की समस्या का निस्तारण नहीं किया, जिसकी वजह से महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद छोड़ दी है।