मिर्ज़ापुर
मंडलायुक्त ने सड़क सुदृढ़ीकरण में जताया असंतोष, वेतन रोकने के निर्देश
मिर्जापुर। मंडलायुक्त विन्ध्याचल मंडल, डॉ. मुथु कुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में सीडी रेशों और भारत सरकार द्वारा प्रायोजित (जी.एस.एस.) योजनाओं की समीक्षा तथा एमओयू/जीबीसी की विन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में खराब प्रगति वाले बैंकों पर नाराजगी व्यक्त की गई और क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक लोन स्वीकृत करें, ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

मंडलायुक्त ने उपायुक्त उद्योग सोनभद्र से लोहरा नहर से वीयर निर्माण इकाई तक सड़क के सुदृढ़ीकरण के बारे में जानकारी लेने के बाद स्पष्ट जवाब न देने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने और माह नवंबर का वेतन रोकने के लिए संयुक्त आयुक्त उद्योग, विन्ध्याचल मंडल, मीरजापुर को निर्देशित किया।

बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए मंडलायुक्त ने उद्योग स्थापना में आने वाली कठिनाइयों के तत्काल समाधान का आश्वासन दिया और जो भी एनओसी ऑनलाइन लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मंडल वीरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय के सभी बैंक प्रबंधक, मण्डल के तीनों उपायुक्त उद्योग, अधिकारीगण और अमरेश पांडेय उपस्थित रहे।
