अपराध
भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल चोरी करने वाले बाल अपचारी समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी की कोतवाली पुलिस ने बुधवार को शीतला माता मंदिर के पास से शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर पब्लिक के पाकेट से मोबाइल फोन की चोरी करने वाले बाल अपचारी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया है जिसकी कीमत 45 हजार रुपये है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई की।

गिरफ्तार अपराधियों में परन कुमार पुत्र दाता राम नोनिया उम्र 19 वर्ष निवासी तीन पहाड़ थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखण्ड, दूसरा अभियुक्त रोशन चौहान पुत्र दिलीप चौहान उम्र 22 बर्ष निवासी सराय नन्दन खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी जबकि तीसरा अभियुक्त बाल अपचारी है। इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में पूर्व में भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक भोला मिश्रा, पियूष कुमार, कांस्टेबल शिवम भारती, अखिलेश कुमार एवं विकेश कुमार शामिल रहें।
