वाराणसी
भीड़ प्रबंधन के लिए कैंट रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम, हर दो घंटे पर रिपोर्टिंग

वाराणसी। दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) ने विशेष गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत वाराणसी कैंट स्टेशन पर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां अधिकारियों और सुपरवाइजरों की राउंडवार ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक दो घंटे पर ये अधिकारी स्थिति की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देंगे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से स्टेशन परिसर पर नजर रखी जाएगी।
प्लेटफार्म बदलाव अपरिहार्य स्थिति में ही: हाल ही में बांद्रा में घटी घटना के मद्देनजर अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। एडीआरएम ने निर्देश दिए कि प्लेटफार्म बदलाव केवल अपरिहार्य स्थिति में किया जाए और यह बदलाव ट्रेन के आगमन से कम-से-कम एक घंटा पूर्व हो। साथ ही, इस बदलाव की सूचना पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को दी जाए।
सूरत-उधना मॉडल पर अमल: भीड़ प्रबंधन के तहत सूरत-उधना मॉडल को अपनाने का भी प्रयास किया जाएगा। एडीआरएम ने सेकेंड एंट्री पर अतिक्रमण हटाने, बंद पड़े एस्केलेटरों का तत्काल मेंटीनेंस कराने, खानपान की गुणवत्ता में सुधार लाने और ट्रेनों में समय से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल टीम और आरपीएफ-जीआरपी को अलर्ट रहने का भी आदेश दिया गया है।