मिर्ज़ापुर
भारी बारिश में खपरैल मकान भरभरा गिरा, महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल

मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक खपरैल मकान गिरा दिया। मकान में सो रहे 50 वर्षीय मीरा और उसकी 5 वर्षीय परपौत्री किट्टू गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि मकान स्वामी भागीरथी हल्की चोटें लेकर बच पाए। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस के जरिए राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
मकान गिरने से परिवार का सारा गृहस्थी नष्ट हो गया और वे अब पड़ोसियों के घर आश्रय लेने को मजबूर हैं। तहसीलदार मड़िहान आशीष कुमार पांडेय ने मौके पर हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक भेजकर मुआयना कराया और दैविक आपदा मुआवजे की घोषणा की। विकास खंड अधिकारी विरेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास से तत्काल लाभ भी पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा।