Connect with us

राष्ट्रीय

भारत के कड़े कदम से बौखलाया पाकिस्तान, एयरस्पेस किया बंद

Published

on

शिमला समझौता रद्द करने की दी धमकी

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान तिलमिला उठा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कदम उठाते हुए भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है और भारतीय नागरिकों को दिए जा रहे वीजा पर भी रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने शिमला समझौता रद्द करने की धमकी भी दी है।

भारत सरकार ने आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है और बाघा-अटारी बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिकों की आवाजाही भी बंद कर दी है। इसके साथ ही SAARC वीजा छूट योजना को भी रद्द कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बुलाई बैठक

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी की सख्त चेतावनी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुलाई, जिसमें सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर, और नौसेना प्रमुख शामिल हुए। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

पाकिस्तान ने बाघा सीमा चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। साथ ही भारतीय नागरिकों को निर्देश दिया गया है कि जो SVES स्कीम के तहत पाकिस्तान में हैं, वे 48 घंटे के भीतर देश छोड़ दें। हालांकि सिख तीर्थयात्रियों को अस्थायी छूट दी गई है।

भारतीय राजनयिकों को किया गया निष्कासित

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में तैनात भारतीय रक्षा, वायु और नौसेना सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है और उन्हें 30 अप्रैल 2025 तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। साथ ही भारतीय उच्चायोग की क्षमता घटाकर सिर्फ 30 राजनयिक और कर्मचारी तक सीमित करने की घोषणा भी कर दी गई है।

भारत सरकार का कड़ा रुख

Advertisement

पहलगाम हमले में 28 भारतीय पर्यटकों की मौत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने प्रेस को संबोधित करते हुए भारत के कड़े कदमों की जानकारी दी। भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक के साथ-साथ पाकिस्तान को दिए जा रहे किसी भी प्रकार के विशेषाधिकार और सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पानी पर विवाद को पाकिस्तान ने बताया युद्ध का ऐलान

भारत के इन निर्णयों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान सरकार ने कहा कि “पानी रोकना युद्ध जैसी कार्रवाई” है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने शिमला समझौता रद्द करने की धमकी भी दी है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है। स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है और दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सामरिक स्तर पर तनातनी अपने चरम पर पहुंच चुकी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa