वाराणसी
भारतीय पथ विक्रेता संघ वाराणसी उत्तर प्रदेश के उप संगठन मंत्री के आकस्मिक निधन पर शोक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। भारतीय पथ विक्रेता संघ वाराणसी उत्तर प्रदेश के उप संगठन मंत्री गुड्डू चौहान के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुकूलगंज वेंडिंग जोन में आयोजित किया गया श्रद्धांजलि सभा में सभी बाजारों के पथ विक्रेता बंधुओ ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की व 2 मिनट मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए काशी विश्वनाथ से प्रार्थना की गई सभा में अपने उद्बोधन में अध्यक्ष बांकेलाल ने कहा कि संघ ने अपने बीच का एक हीरा खो दिया गुड्डू चौहान जी बड़े ही जुझारू व कर्मठ पथ विक्रेता थे लगातार संगठन के विकास और हित के लिए संघर्षशील रहा करते थे। श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव, संघ के संस्थापक/संयोजक आशीष कुमार गुप्ता, अध्यक्ष बांकेलाल, उपाध्यक्ष रोशन अग्रहरि, संगठन मंत्री लक्खू सोनकर, मंगल सिंह, रमेश राजभर, केवला देवी, सीमा पांडे, देवेंद्र शाह ,सुनील केसरी, सुनील भारती, शशि भूषण,सहित सैकड़ो पथ विक्रेता बंधु उपस्थित थे।
