वाराणसी
*भाजपा महानगर की ओर से डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का हु उसआ आयोजन*
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी।भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी वाराणसी महानगर की ओर से सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत और जनसंघ के संस्थापक स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी “डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी – व्यक्तित्व व कृतित्व” विषय पर आयोजित संगोष्ठी के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल ने कहा कि राष्ट्रवाद का अलख जगाने की उन्होंने शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे बलिदानियों का बड़ा योगदान है, जिससे कि तुष्टिकरण की पराकाष्ठा से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का अभ्युदय हुआ।
श्री संतोष पटेल ने कहा कि वह ऐसा कार्य कर गए कि वह हम सब के आदर्श हो गए। आज इस अवसर पर उन्हें शत शत नमन करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अपनी मनीषियों के जीवन वृत्त को पढ़ें और पढ़ने के पश्चात उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखें, तो हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और जब सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा तो प्रखर राष्ट्रवादी बनकर अपनी विचारधारा को उसकी तरह करने की प्रेरणा लाएंगे।
संगोष्ठी की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष इंजीनियर अशोक यादव ने की।
संचालन महामंत्री नवीन कपूर तथा धन्यवाद प्रकाश महामंत्री जगदीश त्रिपाठी ने की।
इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल, इंजीनियर अशोक यादव, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी जी, डॉ अनुपम गुप्ता, नीरज जायसवाल, डॉ रचना अग्रवाल, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, युवा मोर्चा अध्यक्ष रजत जायसवाल, पीयूष अग्रवाल, अवनीश श्रीवास्तव, तिरुपति मिश्रा, रवि राय हिलमिल, कार्तिक वर्मा जी विक्रम सिंह, चंदन सिंह, अनुराग यादव, शुभम सेठ आदि उपस्थित रहें।