अपराध
भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के काफिले की कार से कुचलकर दो की मौत, चालक गिरफ्तार
कैसरगंज के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिल में शामिल एक कार ने चार लोगों को कुचल डाला। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि सड़क किनारे जा रही एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद उस कार में सवार लोग दूसरी कार में बैठकर फरार हो गए। जबकि कार चालक को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दोनों लोग कई मीटर दूर जा गिरे। साथ ही काफिले वाली गाड़ी के एयरबैग तक खुल गए। हालांकि, मौके से काफिले में शामिल सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे से लोगों में आक्रोश का माहौल छाया हुआ है। आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया है। इस बीच घटना का संज्ञान मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई है।
