वाराणसी
भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी ने खजूरी में किया विकास कार्यों का शुभारंभ

मिर्जामुराद (वाराणसी)। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के खजूरी स्थित सेवापुरी विधायक नील रतन सिंह पटेल ‘नीलू’ के जनसंपर्क कार्यालय पर गुरुवार को विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 10 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 51 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
यह सभी कार्य सेवापुरी विधायक के प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के वित्तीय वर्ष में कराए जाएंगे, जिनमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 14 मार्गों की मरम्मत तथा 37 नए पीच मार्गों का निर्माण शामिल है।
इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा आयोजित 10 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवीण सिंह गौतम, रमेश सिंह, बाबूलाल पटेल, रमेश पटेल, अभिषेक दुबे, विवेक सिंह, लाल बहादुर पटेल, मनोज दुबे, राकेश पटेल, करण कुमार बिंद, रामआसरे पटेल, काशी राजभर, मिथिलेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।