राज्य-राजधानी
भाजपाइयों ने डॉ अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प,बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थलों को सरकार ने ‘पंच तीर्थ’ के रूप में किया विकसित

खबर सुल्तानपुर से हैं जहां भाजपाइयों ने भारत के पहले कानून मंत्री व संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर की 67 वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
बताते चलें कि इस दौरान भाजपाइयों ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पं दीन दयाल उपाध्याय सहित अन्य महापुरूषों की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार डाॅ अम्बेडकर के सपनों को साकार कर रही है।
तो वहीं जिस तरह से प्रधानमंत्री ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थलों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित किया हैं।यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा,और साथ ही उन्होंने कहा कि डाॅ अम्बेडकर के आदर्शो पर चलना होगा।पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ सीताशरण त्रिपाठी व करूणा शंकर द्विवेदी ने कहा भेदभाव रहित समरस समाज का निर्माण ही डॉ. अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, डाॅ प्रीति प्रकाश, आलोक आर्या,डाॅ वीपी सिंह,आशीष सिंह रानू, इंद्रदेव मिश्रा,कमला सिंह, अनिल बरनवाल,डाॅ रामचरित्र पाण्डे, रेनू सिंह,सौरभ पांडे, राजीव सिंह,राम अवध जायसवाल, आत्मजीत सिंह टीटू,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,प्रदीप मिश्रा,रामदेव अग्रहरि, राजीव सिंह, सजनलाल कसौधन, संजय सिंह मुन्ना, मोहित साहू, अजय सिंह आदि ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।