वाराणसी
भवन स्वामियों द्वारा आनलाईन गृहकर, जलकर का भुगतान एवं दाखिल-खारिज आवेदन किया जा रहा हैं
वाराणसी। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने ऑनलाइन गृहकर भुगतान व दाखिल खारिज के संबंध में बताया कि प्रतिदिन औसतन 100 भवन स्वामियों द्वारा आनलाईन गृहकर और जलकर का भुगतान एवं दाखिल-खारिज आवेदन किया जाता है। कभी-कभी कनेक्टीविटी न होने तथा सर्वर स्लो होने के कारण समय लग जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में कई भवन स्वामियों को नई पद्धति के बारे में जानकारी का अभाव होने के कारण दाखिल खारिज पंजीकरण एवं आवेदन में कठिनाई होती है। ऐसे भवन स्वामी द्वारा नगर निगम के सभी 05 जोनों पर अपराहन 2 बजे के बाद प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा अपने समस्त सम्बन्धित अभिलेख को जोनल कार्यालय में स्थित काउन्टर पर कर्मचारी के द्वारा उनका आवेदन उनके मोबाईल नम्बर से रजिस्ट्रेशन कराते हुए दाखिल खारिज कि प्रक्रिया की जा सकती है।
