भदोही
भदोही तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह
भदोही। तहसील बार एसोसिएशन भदोही के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह तहसील परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस दौरान अध्यक्ष महेंद्र बिंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दुबे, महामंत्री अशोक कुमार सरोज, संयुक्त मंत्री विनोद कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय सहित पूरी कार्यकारिणी ने शपथ ली।
कार्यक्रम में विधायक जाहिद बेग, ब्लॉक प्रमुख विकास मिश्र, अशोक जायसवाल, डीएम सिंह गहरवार, एसडीएम अरुण गिरी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।सांसद ने अधिवक्ताओं के लिए तहसील में एक हॉल बनवाने की घोषणा की, जबकि विधायक ने अपनी निधि से पुस्तकालय बनाने का ऐलान किया। ब्लॉक प्रमुख विकास यादव ने अधिवक्ताओं को 50 कुर्सियां देने की घोषणा की।समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और सामाजिक लोग मौजूद रहे।
