Connect with us

चन्दौली

भगवंती देवी की पुण्यतिथि पर बेटियों की शिक्षा को मिला नया संकल्प

Published

on


चहनियां (चंदौली)। मां खंडवारी महिला महाविद्यालय, चहनियां में शुक्रवार को महाविद्यालय की प्रबंधक एवं सेवड़ी ग्राम सभा की पूर्व प्रधान स्व. भगवंती देवी की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, जिसमें महाविद्यालय एवं इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में मां खंडवारी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के संस्थापक प्रबंधक और वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने स्व. भगवंती देवी के जीवन मूल्यों को याद करते हुए कहा, “एक साधारण गृहणी होकर भी उनकी दूरदर्शिता ने महिलाओं की शिक्षा के लिए जो बीज बोया, आज वह एक वटवृक्ष बन चुका है। उनकी सोच हमारे लिए पथ प्रदर्शक है।”

डॉ. सिंह ने कहा कि स्व. भगवंती देवी ने शिक्षा को हथियार बनाकर बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का सपना देखा था। उन्होंने यह भी कहा कि “आज प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे नारे उसी सोच का विस्तार हैं, जिसे मां भगवंती देवी ने वर्षों पहले आत्मसात कर लिया था।”

Advertisement

समारोह में प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह, निदेशक अवनीश सिंह, नशा निवारण केंद्र परियोजना निदेशक जितेंद्र प्रताप सिंह, डायट सारनाथ के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह सहित डॉ. अश्विनी श्रीवास्तव, डॉ. नवनीत तिवारी, डॉ. अजय सिंह, डॉ. राधा कान्त पाठक, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, अजीत सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सुनील सिंह, अवनीश गुप्ता व लवकुश पांडेय जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन स्व. भगवंती देवी के संकल्पों को जीवन में उतारने के संकल्प के साथ किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa