बलिया
ब्रेन हेमरेज से बिगड़ी कोतवाली इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह की तबीयत, लखनऊ रेफर
बलिया। कोतवाली थाने के चर्चित इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह की तबीयत देर रात अचानक खराब हो गई। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल बलिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ब्रेन हेमरेज की पुष्टि की। स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ के वेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह स्वयं अस्पताल पहुंचे और पूरी स्थिति की निगरानी करते हुए पुलिस टीम के साथ इंस्पेक्टर सिंह को लखनऊ रवाना किया।ब्यूरो चीफ सैयद सेराज अहमद के अनुसार पत्रकार निहाल अख्तर द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई कि फिलहाल इंस्पेक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है और चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Continue Reading
