राज्य-राजधानी
‘ब्रेन-ईटिंग अमीबा’ से बच्ची की मौत, दो और मरीज अस्पताल में भर्ती
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया क्लोरीनेशन अभियान
कोझिकोड। केरल के कोझिकोड जिले के थमरास्सेरी इलाके में ‘ब्रेन-ईटिंग अमीबा’ (Naegleria fowleri) से होने वाले दुर्लभ और घातक संक्रमण प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM) का मामला सामने आया है। इस संक्रमण से 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
यह राज्य में इसी वर्ष रिपोर्ट किया गया चौथा मौत का मामला है। इससे पहले भी ऐसे दुर्लभ मामले दर्ज हो चुके हैं। संक्रमण दूषित पानी के ज़रिए नाक के रास्ते शरीर में पहुंचता है और मस्तिष्क पर सीधा असर डालता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ओमास्सेरी, अन्नास्सेरी और थमरास्सेरी क्षेत्रों में जल स्रोतों का क्लोरीनेशन अभियान शुरू कर दिया है। संक्रमित मरीजों के घरों के कुओं और आसपास के जल स्रोतों में क्लोरीन का छिड़काव किया गया।
इसी बीच, एक तीन माह का शिशु और 40 वर्षीय पुरुष भी इसी संक्रमण से पीड़ित पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में सामने आया कि शिशु को जिस कुएं का पानी पिलाया गया, उसमें अमीबा मौजूद था।
स्वास्थ्य विभाग ने बुखार सर्वे शुरू किया है और लोगों से दूषित जलाशयों में स्नान न करने की अपील की है। साथ ही नाक की सुरक्षा (जैसे नोज़ क्लिप का इस्तेमाल) और जल स्रोतों का क्लोरीनेशन कराने की हिदायत दी गई है।
