वाराणसी
ब्रह्माकुमारीज़ ने पहलगाम हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वाराणसी। ब्रह्माकुमारीज़ बजरडीहा शाखा द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शोक सभा एवं शांति दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दीप प्रज्वलित कर विशेष प्रार्थना की।
कार्यक्रम का नेतृत्व शाखा प्रभारी बीके सरोज दीदी ने किया, जबकि आयोजन का संयोजन अपना घर आश्रम के अध्यक्ष बीके ओ एन उपाध्याय द्वारा किया गया। सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई गई और मौन श्रद्धांजलि दी गई।
संस्था के सदस्यों ने पाँच मिनट का मौन रखते हुए न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि विश्व शांति और भाईचारे की भावना को आत्मसात करने का संकल्प भी दोहराया। उन्होंने “एक विश्व, एक पिता, एक परिवार” की अवधारणा को साकार करने के लिए समाज के सभी वर्गों को साथ आने की अपील की।
इस अवसर पर बीके चंदा बहन, श्रेया, सूरज, अभिनंदन, सौरभ, सत्यम, बीके साधना, प्रीति, राज भाई, श्याम भाई एवं राजकुमार सहित संस्था के अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।