Connect with us

गाजीपुर

ब्रजनाथ सहाय की जन्मशताब्दी समारोह में गूंजे संस्मरण

Published

on

गरीबों के मसीहा, शिक्षाविद और समाजसेवी को दी गई श्रद्धांजलि

गाजीपुर। बहरियाबाद स्थित सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय ब्रजनाथ सहाय की 100वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक विनोद कुमार ने स्व. सहाय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ब्रजनाथ सहाय न केवल एक कुशल चिकित्सक व होम्योपैथिक दवाओं के ज्ञाता थे, बल्कि एक महान शिक्षाविद, समाजसेवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और 40 वर्षों तक ग्राम प्रधान भी रहे। वे माध्यमिक शिक्षा परिषद के सदस्य भी रहे और उनका पूरा जीवन समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा।

Advertisement

वक्ताओं ने बताया कि स्व. सहाय द्वारा वर्ष 1948 में स्थापित विद्यालय आज जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार है। उनके शिष्यों में उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षामंत्री, आईएएस व आईपीएस अधिकारी भी रहे हैं, जो उनकी शिक्षण परंपरा की महानता को दर्शाता है।

विद्यालय प्रबंधक अजय सहाय ने अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए कहा कि वे जीवनपर्यंत गरीबों की मदद करने, जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करने और आराजी कस्बा स्वाद गांव के समग्र विकास हेतु प्रयासरत रहे। उन्होंने गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई और हमेशा समाजहित को प्राथमिकता दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक आशीष सहाय, गुलाब गुप्ता, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, राजेश गुप्ता, हैदर अब्बास, राजेश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, प्रकाश राम, पराग श्रीवास्तव, प्रमोद यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेसार अहमद फैज ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page