Connect with us

खेल

बैजबॉल के धांसू पारी से ध्वस्त हुई टीम इंडिया, इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया

Published

on

हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 28 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों की लापरवाही के कारण यह पराजय हुई है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए भारत के सामने 231 रनों का जीत का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में इंग्लैंड के स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिया और पूरी टीम 202 रनों पर आउट हो गई।

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित ने बनाए। रोहित ने दूसरी पारी में 39 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रन बनाकर मैच को पासा ही पलट कर दिया।

वहीं, टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की थी। जिसके बाद भारत ने 436 रन बना लिए थे। भारत की ओर से तीन सलामी बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा का स्कोर बनाया और पूरी उम्मीद थी कि दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करेंगे लेकिन टॉम हार्टले और जो रूट ने शानदार गेंदबाजी के बदौलत इंग्लैंड ने यह जीत हासिल की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa