वाराणसी
बेलारी गांव में बकरा चोरी, एफआईआर दर्ज

वाराणसी। जिले के पिंडरा ब्लॉक स्थित सिंधोरा थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में बीती रात बकरा चोरी की वारदात सामने आई। शिवशंकर ने थाना प्रभारी को तहरीर में बताया कि रात करीब 3 बजे उनके घर से उनका बकरा चोरी हो गया।
पीड़ित को जानकारी मिली कि महगांव निवासी राजकुमार और उसका एक अज्ञात साथी इस चोरी में शामिल थे। दोनों आरोपी बकरा लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एफआईआर की प्रक्रिया हेडमास्टर रणजीत यादव ने कराई और इसे सीसीटीएनएस ऑपरेटर विश्वनाथ ने पंजीकृत किया।
ग्रामीणों ने इस घटना के बाद क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। सिंधोरा थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की जांच पूरी सतर्कता के साथ की जा रही है।