अपराध
बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार, कार समेत कई जरूरी दस्तावेज बरामद
वाराणसी। अपने साथ साइबर ठग के शिकार हुए पीड़ित योगेश कुमार जायसवाल, सौरभ मिश्रा, जतिन, विजय एवं विश्वास सिंह ने साईबर थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा था कि “रैनस्टड कम्पनी में काम करने के नाम पर उन सबको धोखे में रखकर जरूरी दस्तावेजों को हासिल करने के बाद उनके नाम से सिम और खाता खुलवाकर उसे साइबर अपराध में इस्तेमाल किया है”।
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर क्राइम टीम ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व आधुनिक तकनीकी के माध्यम से बाबतपुर रिंग रोड के पास से एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सलीम उर्फ राशिद (25 वर्ष) है जो बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, हरियाणा का रहने वाला है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने 1 एण्ड्रायड मोबाइल,1 एप्पल मोबाइल, 8 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक, 4 चेकबुक , 3 सिमकार्ड कवर, 4 नेट बैंकिग पासवर्ड किट, 4 डेबिट कार्ड पासवर्ड किट, 8 फर्जी जॉब ऑफर लेटर एवं 1 सेल्टोस कार बरामद किया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि, वह अपने साथी अमन के साथ मिलकर ऐसे व्यक्तियों को टारगेट करते थे जो बेरोजगार हैं। उन्हें अपने बातों में फंसाकर उनसे बैंक डिटेल्स, आधार डीटेल्स आदि जैसे जरूरी दस्तावेज हासिल करने के बाद फर्जी जॉब लेटर थमा देते थे और उनका विश्वास जीतने के लिए हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर भी कर देते थे। बाद में यह सभी जरूरी दस्तावेजों को हासिल करने के बाद अन्य साइबर अपराधियों को 40 से 50 हजार में बेच देते थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, निरीक्षक राकेश कुमार गौतम, उप निरीक्षक सतीश सिंह, संजीव कन्नौजिया, हेड कांस्टेबल रविकान्त जायसवाल एवं कांस्टेबल अंकित कुमार प्रजापति शामिल रहें।
